Feature Top (Full Width)

Thursday, 22 February 2018

सीएचएसएल परीक्षा: खास टिप्स आपकी किस्मत के ताले खोल सकते हैं

आइए सबसे पहले आपको होली की शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए ईश्वर से मंगलकामना करते हैं। अब चूंकि लगभग सवा से डेढ़ महीना आपकी परीक्षा में रह गया है तो आप इन परिस्थितियों में क्या करें और क्या न करें। इस पर गंभीरता से विचार करेंगे तो आपका रिजल्ट अवश्य ही अच्छा होगा और हो सकता है कि ये टिप्स आपकी किस्मत को खोलनी वाली कुंजी साबित हो जाए। सबसे पहले तो यह विचार करलें कि ये टिप्स उन्हीं लोगों के लिए है जो परीक्षा की तैयारी पूरी कर चुके हैं। यह तैयारी भी बदले हुए पैटर्न के हिसाब से होनी चाहिए क्योंकि यह हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी अथवा इंटरमीडिएट की परीक्षा नहीं है कि एक माह में तैयार करके पास की जा सकती है, क्योंकि पास करना अलग बात है और नेशनल लेबल का कंपटीशन निकालना अलग बात है। यहां पर एक नंबर का गेम होता है। एक नंबर से एक साल और फिर अगले साल क्या होगा हाल। अब अगले हिस्से में 

No comments:

Post a Comment