Feature Top (Full Width)

Saturday, 19 August 2017

SSC-CGL: Those whose paper has worsened must do one thing

After giving papers from the last August for the SSC-CGL prize, the examinations are eagerly awaiting cutoff and answering. Looking at this wait of the test takers, different websites are being set up on different types of estimates of cutoff. What are you going to do with these projections? After considering this seriously, the conclusion has been revealed and it is advisable to give the paper to the candidates that they wait for the answer and after the arrival of the applicant, by choosing the wrong questions from it, Enlarge your score by claiming more claims that the candidates who are hanging in it may overtake them and their lottery will come out.

एसएससी-सीजीएल: जिनका पेपर बिगड़ गया हो वे एक काम जरूर करें

एसएससी-सीजीएल: जिनका पेपर बिगड़ गया हो वे एक काम जरूर करें
एसएससी-सीजीएल के प्रि के लिए पिछली 5 अगस्त से हो रहे पेपर्स देने के बाद परीक्षाथी बड़ी बेसब्री से कटऑफ और आन्सर की का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षार्थियों के इस इंतजार को देखते हुए अनेक वेबसाइट्स पर कटऑफ के बारे में तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इन अनुमानों से आपके कम अंक आने वाले हैं तो आप क्या करें। इस पर गंभीरता से विचार करने के के बाद निष्कर्ष यह सामने आया है और पेपर दे चुकने वाले परीक्षार्थियों को यह सलाह दी जाती है कि वे आन्सर की का इंतजार करें और आन्सर की आने के बाद उसमें से गलत सवालों को चुन कर उस पर अधिक से अधिक क्लेम करके अपने स्कोर को आगे बढ़ाएं हो सकता है कि इससे लटकने वाले परीक्षार्थी भी आगे निकल जाएं और उनकी लाटरी निकल आए। 

SSC-CGL: Waiting for cutoff for the exam

According to the pre-existing papers, cutoff will be so much?

After giving papers from the last August for the SSC-CGL prize, the examinations are eagerly awaiting cutoff and answering. Looking at this wait of the test takers, different websites are being set up on different types of estimates of cutoff. So far the estimates have been estimated to be of cutoffs from 112 to 140. This cutoff is 3 points higher than the previous year's 137.
We estimate that this paper was 75 minutes last year. This paper came very simple too. This made the cutoff so high. This time the time of this paper has come down to 60 minutes. This time the Paper Mix label is coming. Ever simple and sometimes irrelevant. For this reason, it is being speculated that this cutoff of this time will be between 112 to 125.

एसएससी-सीजीएल: कटऑफ के इंतजार मे परीक्षाथी

अभी तक हुए प्रि के पेपरों के अनुसार कटआफ इतना रहेगा?

एसएससी-सीजीएल के प्रि के लिए पिछली 5 अगस्त से हो रहे पेपर्स देने के बाद परीक्षाथी बड़ी बेसब्री से कटऑफ और आन्सर की का इंतजार कर रहे हैं। परीक्षार्थियों के इस इंतजार को देखते हुए अनेक वेबसाइट्स पर कटऑफ के बारे में तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं। अभी तक अनुमान लगाने वालों ने तो कटऑफ 112 से 140 नंबर तक रहने का अनुमान लगाया है। यह कटऑफ पिछले वर्ष के 137 से भी 3 अंक अधिक है।
हमारा अनुमान यह है कि पिछले वर्ष यह पेपर 75 मिनट का हुआ था। यह पेपर बहुत सरल भी आया था। इसके चलते कटऑफ इतना ऊंचा गया था। इस बार इस पेपर का टाइम घटकर 60 मिनट ही रह गया है। इस बार का पेपर मिक्स लेबल का आ रहा है। कभी सरल तो कभी अप्रासंगिक। इस वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार का कटऑफ 112 से लेकर 125 के बीच रहने वाला है।

Thursday, 10 August 2017

SSC-CGL: Who will fill the brunt of Irreverent questions?

Irreverent papers will be equally mischief with those

Will the SSC give discounted points instead of such questions?

Examination of SSC-CGL exams has been going on in different cities of the country since last 5th August. The testers worked very hard by preparing and when they came to the computer to take the exam, they got upset after seeing the question paper. It did not bother that there was a very difficult question paper but there were some unimportant questions that had never come before Pri's question paper before today.
These checkpoints between August 5 and August 24 will be checked for these variations in the copy. The numbers will be given accordingly. Will there be a difference between the Patterns and Irrelevant papers coming in this examination? The same question today has troubled the test takers.
If the organizers of the SSC-CGL pre-exams scored identical marks in the practiceal and irrelevant papers, it would be a fair prejudice and it could be called till the diplomatic move of the SSC. Otherwise, when checking the copies of both, this should be taken into consideration or special discount points for this.

एसएससी-सीजीएल: बेतुके सवालों का खामियाजा कौन भरेगा?

इरेलिवेंट पेपर वालों के साथ सरासर नाइंसाफ होगा

क्या ऐसे सवालों के बदले रियायती अंक देगा एसएससी?

एसएससी-सीजीएल की प्रि की परीखा पिछली 5 अगस्त से देश के विभिन्न शहरों में चल रही है। परीक्षिार्थियों ने बहुत ही परिश्रम करके तैयारी की और जब परीक्षा देने के लिए कम्पयूटर के सामने आए तो प्रश्नपत्र देखकर परेशान हो गए। परेशान इसलिए नहीं हुए कि बहुत कठिन प्रश्नपत्र आया बल्कि कुछ ऐसे बेतुके सवाल आए जो आज से पहले प्रि के प्रश्नपत्र में कभी नहीं आए थे।
पांच अगस्त से 24 अगस्त के बीच होने वाले इन प्रश्न पत्रों में आने वाले इन अन्तर के हिसाब से कॉपी चेक की जाएंगी। नम्बर इसी हिसाब से दिए जाएंगे। क्या इस परीक्षा में आने वाले पैटर्नल और इरेलिवेंट पेपरों के बीच डिफरेंस होगा? यही सवाल आज परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परेशान किए हुए हैं।
यदि एसएससी-सीजीएल प्रि परीक्षा के आयोजकों ने पैटर्नल और इरेलिवेंट पेपरों में समान अंक किए तो यह सरासर पक्षपात होगा और इसे एसएससी की कूटनीतिक चाल तक कहा जा सकता है। अन्यथा दोनों की कापियों को चेक करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए अथवा इसके लिए विशेष रियायती अंक दिए जाएं।