Feature Top (Full Width)

Monday, 13 March 2017

एसएससी की तैयारी: आओ रणनीति पर करें विचार

होली की त्योहार के चार दिन के ब्रेक के बाद जब लौट कर पढ़ाई की ओर आएं तों पूरी गंभीरता से विचार करें कि 24 घंटे में से कितने घंटे पढ़ाई करनी है। यदि आपने पढ़ाई अच्छी तरह से न की हो और अधिक समय तक पढ़ाई करनी हो तो पहले विचार करें दिन में कितनी बार पढ़ाई करनी है और कब-कब पढ़ाई करनी है।
अगर चौबीस घंटे में आपको छह से आठ घंटे तक पढ़ाई करनी हो तो कम से आपको इस समय को कम से कम चार भागों में विभाजित करें और आपका पढ़ाई में सबसे अधिक मन लगता है उसी समय का चुनाव करें। एक बार में दो डेढ़ से दो घंटे की शिफ्ट बनाएं और चार शिफ्ट में पढ़ाई करें। हर शिफ्ट में चारों विषयों पर अच्छी तरह से मेहनत करें। हां एक बात ध्यान देने योग्य यह है कि चारों विषयों में से याद करने वाले और दिमागी अभ्यास करने वाले विषयों को अलग-अलग छांट लें। इसी हिसाब से समय का चयन करें। जब अधिक याद होता हो उस समय याद करने वाले विषय लें और जब दिमागी कसरत करने में अच्छा लगता हो तब दिमागी कसरत करने वाले विषय लें। रणनीति का यह पहला पाठ ही आपके लिए महत्वपूर्ण होगा।

No comments:

Post a Comment